जीवन के इन उपालंभों को
हृद्भास ले मैं चलता हूँ l
इस जीवन की तुरीय संध्या
जब आएगी, मैं फिर आऊँगा l
हे पिता तुम्हारे चुम्बन को
मैं मधुर गात ये संग लाऊँगा ll
उत्पल कान्त मिश्र “नादां”
मुंबई
अक्टूबर २५, २०१६
(पुत्र अथर्व को समर्पित !!)
(Pic: Ramya Rao)
I am a Blogbuddy with Blogchatter.