मन है कहीं और, कि तन कहीं और
व्यथा नयी है क्या यह भाई ?
कि बंधन में तो सब जकड़े हैं
भली बंधन से रीत निभायी !
नदी चले तो बंधन ना ले
पक्षी उड़ें तो मुक्त हो भाई !
पवन चले तो बंधन ले क्या?
कि तुमने मरकर उमर बितायी!
तुम कहे घुटता मैं बस मैं हूँ
दी ख़ुशी सबको ,कैसे भाई ?
दुःख तेरा, ठीक, जीवन क्या है?
रीत भली क्या कि अगन लगाई ?
भला ऐसे हो, तब अच्छे हो
कि मैं कहता हूँ, सुन लो भाई !
हाँ ! सुनी मैनें, तुम भी समझो
कथा भली न जो चलती आयी !
उत्पल कांत मिश्र "नादाँ "
नवम्बर ६, २०१४;२३:२६
3 टिप्पणियां:
hmmmm.....rhyme/rhythm sab badhiya. mujhe nahin lagta main is janam mein meter mein kabhi likh paaoongi :( about the poem, it's quite painful.
are didi .... meter sheter chodiye ... aajkal rock shock kaa jamana hai :D
hmm...ye bhi sahi hai. tension kyun leni hai. :D
एक टिप्पणी भेजें